सलमान खान का जीवन परिचय हिन्दी मे | Salman Khan Biography In Hindi,| Big Boss Host

इस लेख में बात कर रहे हैं| जाने माने सेलिब्रेटी सलमान खान के बारे में तो जानिए सलमान खान का जीवन परिचय सलमान खान की जीवनी हिंदी मे  अब्‍दुल रशीद सलीम सलमान खान उर्फ सलमान खान हिन्‍दी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता तो हैं हीं,फिल्मजगत मे सलमान, भाईजान , सल्लूभाई, बजरंगी भाई जान, टाईगर के नाम से भी जाना जाता है. सलमान खान फिल्म जगत की  एक ऐसी जानी-मानी शख्सियत मे से एक है जिसे हर कोई जनता है. इसके साथ-साथ वे निर्माता, टेलीविजन पर्सनालिटी और समाजसेवी भी हैं। लोग उन्‍हें प्‍यार से सल्‍लू भाई, भाईजान आदि नामों से पुकारते हैां उन्‍होंने अपने करियर में कई छोटी-बड़ी फिल्‍मों में काम किया और धीरे धीरे उनके प्रशंसकों की संख्‍या लगातार बढ़ती गई। उन्‍होंने इंडस्‍ट्री में अपना एक अलग मुकाम स्‍थापित किया है और वे हिंदी सिनेमा के अग्रणी अभिनेताओं में से एक हैं। अपनी कड़ी मेहनत के बल पर उन्होंने हर किरदार को बखुबी निभाया है  तथा इनके लिये कहा जाता है की यह बहुत ही नेक दिल इंसान है . ये लेख  अंत तक जरूर पढ़ें     

Table of Contents

Salman Khan Biography In Hindi

सलमान खान का जीवनी हिंदी में (Salman Khan Biography In Hindi)

नाम (Name) सलमान खान
असली नाम (Real Name)  अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान
नाम का मतलब (Meaning of Name) सुरक्षा, शांत
अन्य नाम ( Nick Name) भाईजान,सल्लू भाई, टाइगर, बजरंगी भाई
जन्म तारीख(Date of birth)  27 दिसम्बर 1965
जन्म स्थान(Place)  इंदौर (मध्य प्रदेश)
उम्र( Age)  57 साल
जाति (Caste) इस्लाम
पता (Address)  मुंबई
स्कूल (School)  सिंधिया स्कूल तथा सेंट  स्टेनिस्लास हाईस्कूल
कॉलेज(College) सेंट जेवियर्स कालेज
ओक्यूपेशन(Occupation) एक्टर,प्रोडूयूसर,सिंगर
कुल सम्पति(Total Assets)  310 मिलियन USD
भाषा(Languages) हिंदी , इंग्लिश
नागरिकता(Nationality)  इंडियन
खास दोस्त (Best Friend’s) संजय दत्त , सुषमिता सेन 
ट्विटेर पेज (Twitter Page) @BeingSalmanKhan
फेसबुक पेज (Facebook Page) Salman khan @BeingSalmanKhan
इन्स्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) Beingsalmankhan

जन्म और पारिवारिक जानकारी (Birth And Family Information )

सलमान खान के पिता का नाम सलीम खान है और सलमान खान इनके सबसे बड़े बेटे है। ये सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सुशीला चरक उर्फ सलमा खान से हुए |  सलमान खान का जन्म- सताविस दिसम्बर उन्नीस सौ पैसठ को हुआ है . इनका जन्म एम. पी. के इंदौर में हुआ था. इनके पूर्वज सामान्यतः अफगानिस्तान के रहने वाले थे, जो बाद मे भारत आ गये तथा मध्यप्रदेश के इंदौर मे रहने लगे. इनके पिता ने दो शादी की थी जिसमे, पहले की गई शादी जम्मू-कश्मीर के निवासी बलदेव सिंह चरक जो कि बाद मे महाराष्ट्र मे आकार बस गये थे कि, बेटी सुशीला चरक जोकि हिंदू राजपूत महिला थी से सन् उन्नीस सौ चौसठ मे की थी जो, बाद मे सलमा खान के नाम से जानी जाती थी. सुशीला उर्फ सलमा सलमान की पहली माता थी और अपनी माँ और पिता के धर्म के कारण  सलमान हिंदु और मुस्लिम दोनों धर्म को मानते है तथा दोनों धर्मो का बखुबी से पालन करते है. इनके  पिता ने बाद में सन् उन्नीस सौ इक्यासी मे, बालीवुड अभिनेत्री हेलन से शादी की थी, ये इनकी दूसरी माता थी. हेलन के दो बेटे है जिसमे बड़े अरबाज खान तथा छोटे सोहिल खान तथा एक बेटी अलवीरा खान है.  सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान जिनके बारे मे कहा जाता है कि, सलीम खान तथा सलमान खान ने अर्पिता जिनकी माँ की फुटपाथ पर ही मौत हो गयी थी, अनाथ बच्ची को गोद ले कर, खान परिवार का हिस्सा बनाया था. सलमान खान की अब तक शादी नहीं हुई है परन्तु उनके घर मे, उनके दोनों भाई और बहनो की शादी हो गयी है तथा उनके बच्चे है जिनको सलमान खान बेहद प्यार करते है तथा इनका भरा-पूरा परिवार है.

 Salman Khan Biography In Hindi        

 

पारिवारिक जानकारी (Family Information)

नीचे सलमान खान की सारी पारिवारिक जानकारी हिंदी में भी कहिए ध्यान से पढ़िए

पिता का नाम (Father’s Name) सलीम खान
माता का नाम(Mother’s Name) सुशीला चरक (सलमा खान)
भाई (Brother) दो –

 

  • अरबाज खान
  • सोहिल खान
भाभी (Sister in law) मलाईका अरोरा खान (अरबाज की पत्नी)
  सीमा सचदेव खान (सोहिल खान)
बहन (Sister) दो –

 

  • अलवीरा खान
  • अर्पिता खान
जीजा जी (Brother in law) दो –

 

  • अतुल अग्निहोत्री (अलवीरा खान)
  • आयुष शर्मा (अर्पिता खान)
मेरिटल स्टेट्स(RelationshipStatus) अनमेरिड

 

सलमान खान की शिक्षा (Education)

इनका शुरुआत से ही पढाई मे कुछ ज्यादा मन नही था, उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सेंट स्टेनिस्लास हाईस्कूल,मुम्बई से की तथा बाद मे ये सिंधिया स्कूल ग्वालियर मे आये। उसके बाद इन्होंने कॉलेज में एडमिशन लिया लेकिन इन्होंने कॉलेज में सेकंड इयर में ही पढाई छोड़ कर फिल्मों मे आने का फैसला लिया और अपनी कड़ी मेहनत से इस क्षेत्र में कामियाबी हासिल की। 

सलमान खान का लुक (Salman’s Look)

Salman Khan Biography In Hindi 

नीचे सलमान खान की शारीरिक संरचना के बारे में जानकारी दी है

रंग (Color) गोरा
लम्बाई (Height) 5.8 Fit
वजन (Weight) 75 Kg
बॉडी साइज (Body size) चेस्ट- 45 इंच, वेस्ट- 35, बायसेप- 17 इंच

पसंद और नापसंद (Likes And Dislikes)

सलमान खान आज इतनी उम्र के होने के बाद भी दर्शकों में उनकी लोकप्रियता आज भी वैसी की वैसी ही है और दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है आज इतने बड़े स्टार होने के बाद भी उनकी पसंद बहुत ही उनकी पसंद सरल है उसके बारे में जानकारी नीचे दी है

पसंदीदा कलर(Favourite colour) ब्लैक, व्हाइट, ग्रे
पसंदीदा खाना (Favourite Food) राजमा चावल
पसंदीदा मिठाई (Favourite Dessert) सीताफल आइसक्रीम
पसंदीदा स्थल (Favourite Place) लन्दन
पसंदीदा परफ्यूम

 

(Favourite Perfume)

ऑब्सेशन
पसंदीदा कार (Favourite Car) बी.एम.डब्ल्यू
पसंदीदा  आउटफिट (Favourite Outfit) टाईट जीन्स और टी-शर्ट
पसंदीदा एसेसरिस (Favourite assessor) लाइट ब्लू (फिरोजा) कलर का स्टोन वाला ब्रेसलेट
पसंदीदा क्रिकेट(Favourite Cricketers) युवराज सिंग, हरभजन सिंग
पसंदीदा अभिनेता(Favourite Actor) हालीवुड(Hollywood)– सिल्वेस्टर स्टालिन

 

बालीवुड(Bollywood)- दिलीप कुमार

 

पसंदीदा अभिनेत्री(Favourite Actress) हेमा मालिनी
पसंदीदा फिल्म(Favourite Movie) कासाब्लांका (Casablanca)
पसंदीदा सिंगर(Favourite Singer) सुनिधि चौहान और सोनू निगम
पसंदीदा  गाना (Favourite Song) मे हू हरो तेरा, चांदी की दाल पर
पसंदीदा खेल Favourite Game फुटबॉल

सलमान खान का करियर (Salman’s Career) :  

इन्होंने शुरुआती दौर में मेहनत कर अपनी पहली हिंदी मूवी सन् उन्नीस सौ अठयासी मे “इन्होंने सबसे पहले बीवी हो तो ऐसी movie मे side actor के रूप मे काम किया। ये इनकी पहली मूवी थी। उसकेे बाद इन्होंने दूसरी मूवी “मैंने प्यार किया करी थी, जो कि सुपरहिट थी। देखा जाए तो वहाँ से इनके करियर की एक नई शुरुआत हुई इनके नाम को एक अलग ही पहचान मिली। जिसके बाद इन्होंने, बॉलीवुड में अनगिनत सुपरहिट मूवीज़ के साथ Indian Television पर भी कई सारे Famous Show करें है।

सलमान की टॉप 20 फिल्में  (Salman’s Top 20  Movies) :

वैसे तो सलमान के फेंस की कमी नहीं है इसलिए इनकी अधिक्तर फिल्म हिट रहती है. उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा सफल जो भी फिल्में दिए उनमें से हमने टॉप 20 फिल्मों की लिस्ट निकली है नीचे इसकी लिस्ट दी है

फिल्म का नाम रिलीस डेट सहकलाकार
मैंने प्यार किया 29 दिसंबर 1989 भाग्यश्री
सनम बेवफा 11 जनवरी 1991 चांदनी
साजन 30 अगस्त 1991 माधुरी दीक्षित, संजय दत्त
हम आपके है कौन 5 अगस्त 1994 माधुरी दीक्षित
करण अर्जुन 13 जनवरी 1995 शाहरुख़ खान, काजोल, ममता कुलकर्णी
जुड़वाँ 7 फरवरी 1997 करिश्मा कपूर, रंभा
प्यार किया तो डरना क्या 27 मार्च 1998 काजोल
बीवी नंबर वन 27 मई 1999 करिश्मा
हम दिल दे चुके सनम 18 जून 1999 अजय देवगन, ऐश्वर्या रॉय
नो एंट्री 26 अगस्त 2005 अनिल कपूर, फरदीन खान, बिपाशा बासु, लारा दत्ता, ईशा देओल, सेलिना जेटली
पार्टनर 20 जुलाई 2007 गोविंदा, लारा दत्ता, केटरीना कैफ
वांटेड 18 सितम्बर 2009 आयेशा टाकिया
दबंग 10 सितम्बर 2010 सोनाक्षी सिन्हा
रेडी 3 जून 2011 आसीन
बॉडीगार्ड 31 अगस्त 2011 करीना कपूर
एक था टाइगर 1 अगस्त 2012 केटरीना कैफ
दबंग 2 21 दिसंबर 2012 सोनाक्षी सिन्हा
किक 25 जुलाई 20 16 जैकलिन
बजरंगी भाईजान 17 जुलाई 2015 हर्षाली मल्होत्रा, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, करीना कपूर खान
सुल्तान 6 जुलाई 2016 अनुष्का शर्मा

इसके अलावा टेलीविजन पर सन् दो हजार आठ मे दस का दम प्रोग्राम के दो सीजन होस्ट किये तथा बहुत प्रसिद्ध शो Bigboss के एक के बाद एक सिक्वेल होस्ट करते हुए, हाल मे 17 सीजन 2023 मे होस्ट किया.

सलमान खान की आने वाली फिल्में (Salman Khan’s Upcoming Movies in hindi)

सलमान खान हर साल ईद पर अपनी फिल्म लेकर आते है. साल 2020 में कोरोना की वजह से थिएटर बंद रहे है, और सलमान की फिल्म की शूटिंग भी पूरी नहीं हो पायी थी, इसलिए इस बार सलमान की फिल्म नहीं आई. आने वाले समय में सलमान एक बार फिर से अपने दर्शकों के लिए फिल्म ला सकते है. अभी खबर है कि सलमान खान लॉक डाउन के बाद पुरे 6 महीने बाद शूटिंग पर वापस आ गए है. सलमान अपनी आने वाली फिल्म राधे कि बची हुई शूटिंग मुंबई में शुरू कर चुके है. अभी सलमान बिग बॉस का अगला सीजन 14 को होस्ट करते हुए भी नजर आ रहे है.

  • कभी ईद कभी दिवाली Directed by फरहाद सम्‍जी Release Date 30 Apr 2024.
  • नो एंट्री 2. Directed by अनीस बज्‍़मी …
  • इंशाल्लाह Directed by संजय लीला भंसाली …
  • बुलबुल मैरिज हाल Directed by रोहित नय्यर …
  • दबंग 4. Directed by प्रभु देवा …
  • किक 2. Directed by साजिद नाडियाडवाला …
  • धाक Directed by अभिराज मीनावाला

 

सलमान खान के अवार्ड्स (Salman Khan’s Awards) :   

सलमान खान को अपने फ़िल्मी करियर में कितने अवार्ड मिले हैं उनकी लिस्ट हमने डिटेल में नीचे दी है इनके अभिनय को सराहनीय मान कर मनोरजंन के क्षेत्र मे आपको सन् 2007 मे राजीव गाँधी पुरुस्कार से समानित किया गया है. इसके अलावा भी इन्होंने कई अवार्ड्स हासिल किये है जो इस प्रकार है –

अवार्ड्सजीते गये अवार्ड्स की संख्या
नेशनल फिल्म अवार्ड्सदो
फिल्मफेयर अवार्ड्सदो
स्क्रीन अवार्ड्सतीन
आइफा अवार्ड्सदो
जी सिने अवार्ड्सपांच
प्रोडूसर गिल्ड फिल्म अवार्ड्सतीन
स्टारडस्ट अवार्ड्सतीन
बिग स्टार इंटरटेनमेंट अवार्ड्सआठ
अन्य अवार्ड्सबतीस
इंटरनेशनल अवार्ड्सचौदह

इसके अलावा भी इन्हें कई अवार्ड्स और मिले है .

अवार्ड का नाम

केटेगरी

साल

फिल्म का नाम

फिल्म फेयर अवार्ड

बेस्ट मेल डेब्यू

1990

मैंने प्यार किया

फिल्म फेयर अवार्ड

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

1999

कुछ कुछ होता है

स्क्रीन अवार्ड

बेस्ट एक्टर

2011

दबंग

जी सिने अवार्ड

बेस्ट फिल्म

2016

बजरंगी भाईजान

जी सिने अवार्ड

बेस्ट एक्टर

2016, 2017, 2013

सुल्तान, बजरंगी भाईजान, एक था टाइगर

नेशनल फिल्म अवार्ड

बेस्ट पोपुलर फिल्म

2016

बजरंगी भाईजान

स्टारडस्ट अवार्ड

एक्टर ऑफ द इयर

2011, 2012

बॉडीगार्ड, रेडी, दबंग

स्क्रीन अवार्ड्स

बेस्ट एक्टर (पॉपुलर चॉइस)

2013

एक था टाइगर, दबंग 2

नेशनल फिल्म अवार्ड

बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म

2012

चिल्लर पार्टी

स्क्रीन अवार्ड

बेस्ट फिल्म

2016

बजरंगी भाईजान

बॉलीवुड मूवी अवार्ड्स

बेस्ट सेंसेशनल फिल्म

2002

चोरी-चोरी चुपके-चुपके

बिग स्टार अवार्ड्स

मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर इन  थ्रिलिंग रोल

2012

एक था टाइगर

बिग स्टार अवार्ड्स

मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर इन  एक्शन

2011

बॉडीगार्ड

बिग स्टार अवार्ड्स

मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर

2010

दबंग

आइफा (IIFA)

हैबिटैट फॉर ह्यूमैनिटी एम्बेसडरशिप

2010

–     

इंडियन टेली अवार्ड

बेस्ट एंकर

2008

10 का दम

द ग्लोबल इंडियन फिल्म फिल्म एंड टीवी ऑनर

बेस्ट एंकर

2011  

बिग बॉस सीजन-4

इंडियन टेली अवार्ड

बेस्ट एंकर

2009

10 का दम

 

सलमान की गर्लफ्रेंडस और उनसे सबंधित विवाद (Salman’s Girlfriends And Their Related Dispute) 

बॉलीवुड में मिस्टर खान के अफेयर बहुत चर्चा मे रहे . इनके बहुत अफेयर तथा उससे संबंधित विवाद कुछ इस प्रकार है –

  • 1980 में संगीता बिजलानी इनका सबसे पहला प्यार था और इन्होंने इन्हें लंबे समय तक डेट किया था, इनकी बात शादी तक पहुच गयी थी पर पारिवारिक अनबन से इनका विवाह ना हो सका.
  • सन् 1993 मे इनको सोमी अली से प्यार हुआ, ये इनकी दूसरी गर्लफ्रेंड थी जो कि पाकिस्तानी थी .
  • 1999 जब मिस्टर खान ने मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या रॉय के साथ हम दिल चुके सनम की थी, तब से इन दोनों का अफेयर शुरू हुआ तथा लोगो ने इस जोड़ी को बहुत सराहा, परन्तु सलमान के गुस्से के कारण यह रिश्ता ज्यादा टिक ना सका. क्योंकि वह नशे मे ऐश्वर्या के घर के बाहर हंगामा करते थे, जिसके कारण ऐश्वर्या ने इनको थप्पड़ मार दिया था, बहुत विवादों के बाद यह रिश्ता भी टूट गया.
  • 2005 मे इनका अफेयर स्नेहा उल्लाल से था, जिसका मुख्य कारण था इनकी शकल ऐश्वर्या रॉय से मिलती जुलती थी, पर इनका यह अफेयर लंबे समय तक नही चला.
  • कैटरीना कैफ और सलमान का अफेयर भी बहुत हद तक सुर्खियों मे रहा पर 2010 मे यह सबंध भी टूट गया.
  • फ़िलहाल ये इउलिया वन्तुर जो कि इनकी विदेशी गर्लफ्रेंड है को डेट कर रहें है. अक्सर इनको लुलिया वेंचर के साथ घूमते देखा गया है तथा यह मिडिया मे चर्चा का विषय रहा है.

सलमान खान की शादी (Salman’s Marriage) –

इनकी उम्र 57 साल हो चुकी है पर अपनी फिट बॉडी के कारण आज भी ये Young और कम उम्र के दिखाई देते है। अपनी इसी Personality के कारण यह सभी लड़कियों के पसंदीदा हीरो है और देश विदेश मे सभी लोगो को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। कुछ समय पहले अमर उजाला नाम के पेपर में किसी पंडित ने भविष्यवाणी करी थी की, सलमान खान की शादी की खबर जल्द ही सुनाई देगी लेकिन यह खबर अभी तक सुनी तो नही। 

सलमान खान की सम्पति की जानकारी (Salman Khan’s wealth)

मात्र पिचोतर रूपये मे काम शुरू करते हुए आज सलमान करोड़ो मे काम कर रहे है और आज ये सबसे महंगे भारतीय अभिनेता में से एक है

वार्षिक इनकम (Annual Income)85 करोड़
फिल्म के रोल के लिये (Movie Remuneration)48 करोड़
ब्रांड के रोल के लिये (Brand Endorsement ) 10 करोड़
दान के लिये (Donations)20 करोड़
बैंक बैलेंस (Bank Balance)5.75 करोड़
इनकम टैक्स (Income Tax)15 करोड़
लग्जरियस कार (Luxury Car )20 करोड़
निवेश (Investments)320 करोड़
अन्य अनुमानित इनकम2189 करोड़ लगभग

इसके अलावा मुंबई , दिल्ली, चंडीगढ़ में भी इनकी कई सम्पतियां है तथा उनमे से कुछ आपने रेंट तथा लीज पर दी है. इनका खुद एक ब्रांड जो बीइंग हुमन (Being Human) के नाम से चलता है, जोकि काफी प्रसिद्ध है. इसी के साथ आप अन्य कई ब्रांड के एंबेसडर  के रूप मे है. इनके पास टोटल सात कार तथा दो बाइक है.

सलमान सबंधित विवाद (Salman related Controversies)

इन्होंने अपने निजी जीवन मे कई उतार-चडाव देखे है, जिनके चलते वह अक्सर मिडिया मे छाए रहते है. इनके द्वारा कई ऐसे अपराध हुए है, जोकि काफी गंभीर है जिनके लिये उन पर क़ानूनी कार्यवाही चल रही है. कुछ अपराधों में यह निर्दोष साबित हुए है तथा कुछ पर कार्यवाही अभी भी चल रही है .

1. काला हिरण मामला 

ओक्टम्बर 1998 में “हम साथ-साथ हैं” फिल्म की शूटिंग के दोरान जोदपुर के पास बवाद गाँव मे रात को घोड़ा फार्म हाउस मे काले हिरण का शिकार किया इसमें उनके साथ मौजूद थे उनके सह अभिनेता सैफ अली खान, नीलम और तब्बू। सलमान खान को 5 अप्रैल 2018 को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम की धारा -51 के तहत दोषी साबित किया गया था और उसे पांच साल की कैद की सजा मिली।

2 .अन्य अवैध शिकार मामले

काला हिरण मामले के साथ ही उसी समय उनपे तीन चिंकाराओं को मारने का भी इंजाम लगाया गया था और उसके लिए वन्यजीव अधिनियम के तहत उन्हें अप्रैल 2006 और अगस्त 2007 को जेल जाना पड़ा था। 

3. हिट एंड रन केस 

साल 2002 में सलमान खान पर आरोप लगाया गया की उन्होंने फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति को गाड़ी से टक्कर दे कर मार दिया और चार लोग गायल भी हुए। इस कारण इन पर हिट एंड रन केस लगा और उसमे ये दोषी भी साबित हुए और बॉम्बे हाई कोर्ट ने इनको हिट एंड रन केस में दिसंबर 2015 को बरी कर दिया था।

4. ऐश्वर्या राय के साथ रिश्ता

सलमान खान ऐश्वर्या राय (मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री) के साथ 1999 से 2002 तक संबंध रखने के कारण सुर्खियों में रहे। एक मीडिया रिपोर्ट मे बताया गया था की एक बार सलमान खान रात के 3 बजे ऐश्वर्या राय के घर के दरवाजे को पीटते रहे जहाँ तक की उन्हें अंदर नहीं आने दिया। इन दोनों के रिश्तो मे बहुत अन बन और प्रॉबलम्स रही है इस कारण ये सालों तक सुर्खियों में रहे थे। 

सलमान खान के जीवन से जुडी रोमांचक बातें (Interesting things related to the Salman Khan’s Life)

  • कहा जाता है इन्हें जीन्स से बेहद प्यार होता था, जिसके फट जाने के बाद भी आप उसे पहनते थे और आपके इस शौक को आपने फेन्स ने फेशन समझ कर अपना लिया .
  • आपका ब्रेसलेट जो कि काफी चर्चा मे था यह हकीकत मे उनका लक्की ब्रेसलेट माना जाता है तथा उसके बारे में कहा जाता है कि, आपके चाचा हजरत अली तथा आठवे इमाम रजा कि अगूंठी का चमकता फिरोजी कलर का रत्न था, जिसे आपके पापा के लिये ब्रेसलेट के रूप मे लाये थे, जिसे अब आप पहनते है.
  • आपको दूसरों की मदद करना बहुत पसंद है, इसी के साथ दान देने के लिये आप हमेशा तैयार रहते है, आप सालभर मे तीन-चार करोड़ से ज्यादा रूपये दान में देते है.
  • यह एक जिन्दा दिल तथा खुश मिजाज इंसान है, इनके इसी व्यवहार के कारण बालीवुड मे कई अभिनेता तथा अभिनेत्री से इनकी दोस्ती थी, यही नही इनके दोस्तों मे संजय दत्त का नाम सबसे पहले लिया जाता है. इसी के साथ इनकी फ्रेंड लिस्ट में गोविंदा, अक्षय कुमार, आमिर खान, प्रभुदेवा, जेकी श्राफ, अनिल कपूर, फराह खान, रानी मुखर्जी, कटरीना कैफ, तथा साजिद-वाजिद और सुषमिता सेन आते है.
  • इनको बॉडी बिल्डींग का बहुत शौक है, जिसके लिये इनके फेन्स इनको बेहद पसंद करते तथा कई रियलिटी शो मे अपने फेन्स के कहने पर शर्ट तक उतार देते थे .
  • इनको घुड़सवारी बेहद पसंद है, जिसके चलते इन्होंने अपने एक फार्म हाउस मे बेहद ऊची नसल के घोड़े रखे है .
  • इसी के साथ उनको पेंटिंग करना बहुत पसंद है तथा उन्होंने अपने दोस्तों को कई पेंटिंग बना कर भी गिफ्ट की है .
  • इनको बाइक चलाने का बेहद शौक है शूटिंग के बाद जब भी वह फुरसत मिलती थी, वह मुंबई की सडकों पर बाइक चलाने निकल जाते थे.
  • इनको अपनी माँ के हाथ से बनी दाल बेहद पसंद है तथा ये कॉफी के बहुत शौक़ीन है .
  •  
  • आप दिल के बहुत नेक इंसान है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण तब मिला जब आपने सन् दो हजार बारह मे चालीस लाख रुपये देकर चार सौ से भी ज्यादा ऐसे कैदीयों को जेल से रिहा करवाया, जो कि जुर्माने के राशि नहीं दे पा रहे थे और सजा काट रहे थे.
  • आपने अपने हिट एंड रन के केस के बाद लगभग चौदह से पंदह वर्ष तक गाड़ी नही चलाई थी.

सलमान खान के कोट्स (Salman Khan Quotes)  –

  • मै अधिकार नहीं जमा रहा हूँ, मै तुम्हारी परवाह कर रहा हूँ. जब आप यह महसूस कर ले कि, कोई इतनी परवाह पसंद नही करता है, तो स्वतः ही पीछे हट जाये.
  • शेर भूख लगने पर तेजी से दौड़ता है.
  • सबका अपना अलग और व्यतिगत स्टाइल (तरीका) होता है. मेरे हिसाब से सभी स्टाइलिश है.
  • मैंने आज तक केवल एक ही इंसान को हर्ट किया है. वो है मै खुद.
  • एक आदमी चाहे तो, बदलाव ला सकता है.
  • जिंदगी में सीधे चलो और, अच्छे काम की तरफ बढ़ो.

सुपरस्टार सलमान खान के बारे में और जानकारी डिटेल में जानने के लिए नीचे दिए गए Read More बटन पर क्लिक करें

READ MORE 

FAQ

Q. सलमान खान का असली नाम क्या है ?

Ans. सलमान को पूरी दुनिया सलमान खान के नाम से जानती है लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि उनका पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है.

Q. सलमान खान का धर्म कौन सा है ?

Ans. सलमान खान का धर्म इस्लाम है

Q. सलमान खान की वाइफ कौन है ?

Ans. सलमान खान की शादी ही नहीं हुई

Q. सलमान खान के कितने भाई है?

Ans. सलमान खान के दो भाई है एक अरबाज और एक सोहेल

Q.सलमान खान के पास कितनी संपत्ति है?

Ans.2850 करोड़ है सलमान खान की नेट वर्थ!

Leave a Comment