Shubman Gill biography in Hindi | Prince Of Cricket | शुभमन गिल का जीवन परिचय

शुभमन गिल का जीवन परिचय | Shubman Gill biography in Hindi 

( शुभमन गिल बायोग्राफी इन हिंदी, रिकॉर्ड्स, उम्र, गर्लफ्रेंड, परिवार, नेटवर्थ और करियर से जुड़ी अनकही बातें )

Table of Contents

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते युवा बल्लेबाज हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने कम उम्र में वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं. जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. 24 वर्षीय  गिल ने कम समय में ही अपने खेल और काबिलियत के दम पर टीम इंडिया में अपनी मजबूत जगह बना ली है. गिल को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. वह 2018 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के में भारतीय टीम के उप-कप्तान थे. शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को पंजाब के फाजिल्का में हुआ था. उनके पिता लखविंदर सिंह खेती करते हैं. उनकी माता कीरत सिंह है. शुभमन की एक बहन शहनील गिल है. शुभमन को बचपन से ही क्रिकेट में रुचि थी. शुभमन के पिता भी क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए. उन्होंने इसके बजाय गिल को एक अच्छे क्रिकेटर बनाने का निर्णय लिया. उन्होंने अपने बेटे की क्रिकेट खेलने की क्षमता को देखा तो वे उसे क्रिकेटर बनाने में लग गए.

Shubman Gill

 

शुभमन गिल बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Shubman Gill  Biography and Family Details):

शुभमन गिल  का पूरा नाम शुभमन गिल
उपनाम शुभी
शुभमन  का डेट ऑफ बर्थ 8 सितंबर 1999
शुभमन  का जन्म स्थान फाजिल्का, पंजाब
शुभमन  की उम्र 24 साल
शुभमन  के पिता का नाम लखविंदर गिल
शुभमन की माता का नाम कीरत गिल
शुभमन  का बहन शहनील गिल
शुभमन  की वैवाहिक स्थिति अविवाहित

 

शुबमन गिल की क्रिकेट, टीम

पंजाब, भारत U19, भारत U23, भारत A, कोलकाता नाइट राइडर्स, भारत B, भारत, भारत B, भारत, भारत C, भारत ब्लू, गुजरात टाइटन्स, लीसेस्टरशायर, ग्लैमरगन…

जन्म और परिवार (Birth and Family)

शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को पंजाब के फाजिल्का में हुआ था. उनके पिता लखविंदर सिंह खेती करते हैं. उनकी माता कीरत सिंह है. शुभमन की एक बहन शहनील गिल है. शुभमन को बचपन से ही क्रिकेट में रुचि थी. शुभमन के पिता भी क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए. उन्होंने इसके बजाय गिल को एक अच्छे क्रिकेटर बनाने का निर्णय लिया.

शारीरिक संरचना ( Physical Structure)

रंग गोरा
आखों का रंग हल्का भूरा
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 9 इंच
वजन 62 किलोग्राम

 

शुभमन गिल की शिक्षा (Shubman Gill’s Education):

पंजाब के मोहाली में स्थित मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से शुभमन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की. शुभमन  ने बारहवीं तक पढ़ाई की है. क्रिकेट में उनकी अधिक रुचि को देखते हुए उनके पिताजी ने उनका क्रिकेट कोचिंग सेंटर में दाखिला करवाया था. जहां उन्होंने क्रिकेट में प्रशिक्षण लिया और अपने खेल को बेहतर बनाया.

शुभमन गिल  लव लाइफ (Shubman Gill‘s Love Life)

पिछले कुछ समय से ये खबरें आ रही हैं कि शुभमन गिल, सारा को डेट कर रहे हैं. लेकिन वह कौन सी सारा है, जिसे शुभमन डेट कर रहे हैं ये अभी तक साफ नहीं हुआ है. दरअसल, भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर और सैफ अली खान की बेटी एक्ट्रेस सारा अली खान दोनों का नाम गिल के साथ जोड़ा जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल, सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे को फॉलो भी करते हैं. इसके अलावा कई मौकों पर सारा ने गिल के शानदार प्रदर्शन की तारीफ भी की है.

वहीं सारा अली खान के साथ शुभमन गिल के डिनर आउट के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चूके हैं, जिससे दोनों के डेटिंग की अफवाहें उड़ रही हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि सारा अली खान और शुभमन गिल एक दूसरे को डेट कर रहे थे, पर अब दोनों का ब्रेकअप हो गया है.

पसंदीदा चीजें ( Favorite Things)

Shubman Gill की जीवन शैली के अनुसार शुभमन गिल की पसंद और ना पसंद भी बहुत सामान्य सी हैं.  उनको क्या पसंद हैं क्या नहीं यह जानने की दिलचस्पी हमेशा ही उनके चाहने वालों के मन में रही है तो चलिए जानते हैं शुभमन गिल की पसंदीदा चीजें

पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर
पसंदीदा हीरोइन रश्मिका मंदाना 
पसंदीदा हीरो ऋतिक रोशन
पसंदीदा फिल्म ज्ञात नहीं
पसंदीदा खाना  बटर चिकन
पसंदीदा फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना
पसंदीदा फुटबॉलर लियोनल मेसी
टीम के खिलाफ खेलना पसंद ऑस्ट्रेलिया

 

शुभमन गिल का घरेलू क्रिकेट करियर (Shubman Gill Domestic Career):

25 फरवरी 2017 को, शुभमन गिल ने 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ टीम के खिलाफ पंजाब के लिए अपनी लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की. गिल ने अपने पहले लिस्ट ए मैच में सिर्फ 11 रन बनाए. इसके बाद गिल ने 2017-18 रणजी ट्रॉफी में 27 नवंबर 2017 को बंगाल के खिलाफ पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास में पदार्पण किया. उन्होंने इस मुकाबले में 63 रन की शानदार पारी खेली. जबकि दूसरे मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला शतक जड़ दिया. शुभमन की इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारत की अंडर-19 टीम में खेलने का मौका मिला.

2018 आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया. पूरे वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 5 मैचों में 124 के औसत से 372 रन बनाए. इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए.  अक्टूबर 2019 में 2019-20 देवधर ट्रॉफी में गिल को भारत सी टीम का कप्तान बनाया गया. नवंबर 2019 में, उन्होंने सबसे कम उम्र के क्रिकेटर के रूप में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर एक टीम का नेतृत्व किया.

शुभमन गिल का आईपीएल करियर (Shubman Gill IPL Career):

साल 2018 में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था. केकेआर ने उन्हें 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा था. गिल ने 2018 सीजन में 203 रन बनाए थे. गिल 2021 तक केकेआर का हिस्सा रहे. आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने गिल पर 8 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. शुभमन गिल 2023 आईपीएल सीजन के टॉप स्कोरर थे, उन्होंने ऑरेंज कैप जीता था.

शुभमन गिल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर 

शुभमन गिल के लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 2019 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकट टीम में खेलने का मौका मिला. 31 जनवरी 2019 को शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला. उस मैच में गिल सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद गिल ने 26 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. मेलबर्न में खेले गए उस मैच में शुभमन गिन ने पहली पारी में 45 रन तो दूसरी पारी में नाबाद 35 रन बनाए थे.

वहीं, 18 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाकर सबको चौंका दिया. उन्होंने 149 गेंदों पर 208 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 19 चौके जड़े. इस पारी से शुभमन गिल वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. गिल ने सिर्फ 23 साल की उम्र में वनडे में दोहरा शतक लगाने का कारनामा कर दिखाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के ही युवा बल्लेबाज ईशान किशन के नाम था, जिन्होंने 24 साल के उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए डबल सेंचुरी लगाई थी.

शुभमन गिल का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Shubman Gill International Debut):

  • वनडे डेब्यू – 31 जनवरी 2019, न्यूजीलैंड के खिलाफ
  • टेस्ट डेब्यू- 26 दिसंबर 2020, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
  • टी20 डेब्यू – 03 जनवरी 2023, श्रीलंका के खिलाफ

शुभमन गिल रिकॉर्ड लिस्ट (Shubman Gill Record List):

  • शुभमन गिल (Shubman Gill) 2018-19 रणजी ट्रॉफी में पांच मैचों में 728 रन के साथ पंजाब के लिए टॉप स्कोरर बने.
  • अक्टूबर 2019 में, गिल को 2019-20 देवधर ट्रॉफी के लिए भारत सी टीम के कप्तान के रूप में चुना गया था.
  • नवंबर 2019 में, वह टूर्नामेंट में किसी टीम का नेतृत्व करने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए. 2009-10 के टूर्नामेंट के दौरान वह 20 साल और 57 दिन के थे और उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जब वह 21 साल 124 दिन के थे.
  • जनवरी 2023 में, गिल वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बने, और वह वर्तमान में पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं.
  • 2023 में गिल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में शतक बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बने.
  • गिल ने 1 फरवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 63 गेंदों में 126 रन बनाकर पुरुषों की टी20ई में भारतीय द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया.
  • शुभमन गिल वनडे क्रिकेट के इतिहास में 35 पारियों में 1900 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं.

 

शुभमन गिल से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ (Interesting things related to the Shubman Gil’s Life)

  • शुभमन गिल न ही धूम्रपान करते है और न ही शराब पीते है.
  • शुभमन गिल बचपन में अपने खेत में क्रिकेट खेला करते थे और खेत के मजदूर उन्हें गेंदबाजी किया करते थे.
  • शुभमन के पिता लखविंदर सिंह ने प्रैक्टिस के लिए अपने खेत में एक क्रिकेट मैदान और खेलने के लिए एक टर्फ पिच बनाई थी, वह गांव के लड़कों को शुभमन का विकेट लेने के लिए चुनौती देते और अगर वे सफल होते तो वह उन्हें इसके लिए 100 रुपये इनाम दिया करते थे.
  • शुभमन के पिता लखविंदर सिंह भी एक क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन अपना सपना पूरा नहीं कर सके. शायद यही वजह रही कि उन्होंने शुभमन को एक क्रिकेटर बनाने का फैसला किया.
  • शुभमन गिल को कुत्तों के प्रति बहुत लगाव है. उन्होंने एक कुत्ता भी पाल रखा है. जिसकी तस्वीरें आये दिन वह अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
  • बचपन में शुभमन गिल की रुचि क्रिकेट के साथ-साथ खेती में भी थी. उनके पिता के अनुसार, वे आज भी अपने गांव में खेती करना चाहते हैं.
  • शुभमन के पिता लखविंदर सिंह के अनुसार शुभमन को 3 साल की उम्र से ही क्रिकेट का शौक हैं, उस उम्र के बच्चे खिलौनों से खेलते हैं लेकिन शुभमन ने कभी ऐसी चीज़ें नहीं मांगी बजाये इसके बचपन में वह बल्ले और गेंद को साथ लेकर सोया करते थे.
  • Shubman Gill, विराट कोहली को अपना आइडल मानते हैं. गिल बचपन से ही कोहली को क्रिकेट खेलते हुए देखा और तब से ही वह कोहली के बहुत बड़े फैन हैं.

शुभमन गिल के पुरस्कार और उपलब्धियां ( Achievements of Shubman Gil)

  • शुभमन गिल अंडर-19 टीम में तीसरे नंबर के सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए है, हालांकिविराट कोहली अभी भी पहले नंबर पर है, कोहली ने मात्र 73 बॉल में सन् 2008 में शतक लगाया था. जबकी गिल 93 एवं ऋषभ पंत केवल 83 गेंदों में शतक जड़ चुके हैं.
  • सन् 2014 में इन्होंने पंजाब में जिले स्तर की प्रतियोगिता में अंडर-16 टीम की तरफ से निर्मल सिंह के साथ बल्लेबाजी करते हुए 587 रन की साझेदारी की थी. जिसमे इन्होंने 351 रन बनाए थे.
  • शुभमन ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता में पंजाब अंडर-16 टीम की तरफ से विजय मर्चेंट ट्राफी में दोहरा शतक भी जड़ा था. सबसे बड़ी बात तो ये है की ये उनका पहला मैच था, जिसमें शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अपना स्थान पंजाब टीम में आगे के लिए स्थापित कर लिया.
  • इतना ही नहीं इनको लगातार दो साल के लिए बेस्ट जूनियर खिलाड़ी का पुरस्कार भी मिला है, जो सन् 2013-14 एवं 2014-15 के लिए दिया गया था. बीसीसीआई द्वारा आयोजित इस समारोह में इन्हें अपने आदर्श विराट कोहली से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ था.

धन/संपत्ति संबंधित विवरण (Money/property related details)

शुभमन गिल की आय मुख्य रूप से बीसीसीआई अनुबंधों, आईपीएल अनुबंधों और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है. बीसीसीआई के कॉन्ट्रेक्ट के तहत ग्रेड बी खिलाड़ियों में शामिल शुभमन गिल को सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा मैच फॉर्मेट के हिसाब से उन्हें प्रति मैच फीस भी मिलती है. वहीं आईपीएल से कमाई की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपये में खरीदा था और आईपीएल 2023 में भी उन्हें इतनी ही रकम में रिटेन किया गया था.

इसके अलावा शुभमन गिल ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. गिल CEAT, Nike, Fiama, Gillette जैसे अन्य लोकप्रिय ब्रांडो से जुड़े हैं. रिपोर्ट्स के मुताबकि, शुभमन गिल की कुल नेटवर्थ लगभग 4 मिलियन डॉलर यानी करीब 32 करोड़ रुपये है.

सोशल मीडिया (Social Media 2023) 

इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram)

Shubman Gill के इंस्टाग्राम अकाउंट में कुल  8.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं और इन्होंने अपने अकाउंट में कुल 399 फोटो और वीडियो पोस्ट की हुई हैं. इसके अलावा ये 251 लोगों को फॉलो करते हैं.

यहां क्लिक करें   

फेसबुक (Facebook)

शुभमन गिल ने अपने इस अकाउंट में ये समय समय पर अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं. इन फेसबुक में कुल 2.6 मिलियन लोगों द्वारा फोलो किया हैं.

यहां क्लिक करें

ट्विटर (Twitter)

शुभमन गिल इनके ट्विटर अकांउट को करीब  1.4 मिलियन  लोगों द्वारा फॉलो किया जा रहा है. शुभमन गिल ने अपने इस अकांउट में कुल 548 ट्वीट किए हुए हैं.

यहां क्लिक करें

 

शुभमन गिल लेटेस्ट न्यूज़ ( Latest News)

 

Read More

FAQs:

Q. शुभमन गिल का जन्म कब हुआ था?

A. 8 सितंबर 1999

Q. शुभमन गिल का जन्म कहां हुआ था?

A. फाजिल्का, पंजाब

Q. शुभमन गिल की बहन का नाम क्या है?

A. शहनील गिल

Q. शुभमन गिल की उम्र कितनी है?

A. 24 साल

Q. शुभमन गिल की पत्नी कौन है?

A. शुभ्मन गिल की अभी शादी नहीं हुई हैं. 

Q. शुभमन गिल की गर्लफ्रेंड कौन है?

A. सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ उनके अफेयर की चर्चाएं सोशल मीडिया पर बनी रहती हैं.

Q. शुभमन गिल के दोहरे शतक कितने है?

A. एक

Q. शुभमन गिल की संपत्ति कितनी है?

A. लगभग 32 करोड़ रुपये.

Q- क्रिकेटर शुभमनगिल के कितने शतक है?

Ans- क्रिकेटर शुभमनगिल के 7 शतक हैं और 15 अर्धशतक।

Leave a Comment