खान सर का जीवन परिचय | Khan Sir Biography in Hindi | क्या है खान सर का पूरा नाम, Best Teacher

खान सर बायोग्राफी (आयु, जन्म स्थान, जन्म तारीख, कॉलेज, प्रोफेशन, यूटयूब चैनल, ऑनलाइन क्लासेस, मोबाइल ऐप, राष्ट्रीयता, पालटफॉर्म ) Khan Sir Biography in Hindi (date of birth, age, birth place, college, profession, youtube channel, online classes, mobile app, nationality, platform)

इस लेख में हम आपको खान सर के जीवन से जुडी जानकारी (खान सर पटना जीवन परिचय) प्रदान करने जा रहें है।बिहार के पटना वाले खान सर यू-ट्यूब की दुनिया के चर्चित शिक्षकों में से एक हैं। उनका चैनल खान जीएस रिसर्च सेंटर (Khan GS Research Centre) लोकप्रिय है। इसके करीब 1.45 करोड़ फॉलोवर्स हैं।

वे करेंट अफेयर्स और जीएस के टॉपिक्स को इतनी सरलता से समझाते हैं कि हर कोई उनका दीवाना है।  यहाँ आप जानेंगे कि खान सर कौन है? खान सर का पूरा नाम क्या है? इन्होने कितनी पढाई की है और कौन सी यूनिवर्सिटी से की है? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। इसलिए खान सर के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट के अंत तक हमारे साथ जुड़े रहें।

Khan Sir Biography in Hindi

Khan Sir Biography in Hindi | खान सर का जीवन परिचय

खान सर का असली नामफैसल खान
प्रसिद्ध नाम या निक नामखान सर (Khan Sir)
प्रसिद्धअपने पढाने के तरीके के लिए
जन्म1993
जन्म स्थानगोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
वर्तमान आयु30 वर्ष
पेशा (Profession)शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता
विद्यालयपरमार मिशन स्कूल,भाटपार रानी ,
शिक्षिक योग्यताइलाहाबाद विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक डिग्री
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से विज्ञान में मास्टर डिग्री
भूगोल विषय में मास्टर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री

खान सर कौन है?

Khan Sir Biography in Hindi

खान सर एक शिक्षक है, जिनका जन्म दिसंबर 1993 को गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ। यूट्यूब पर इनका एक चैनल है जिसका नाम Khan Sir Research Centre है और हाल ही में उनपर RRB-NTPC के छात्रों को भड़काने के आरोप लगे है। खान सर अपने एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से विद्यार्थियों को ऑनलाइन कोचिंग देते हैं। अपने अलग ही अंदाज से पढ़ाने के कारण भी बच्चों में काफी प्रसिद्ध टीचर बन चुके हैं और बच्चे उन्हें सुनना काफी पसंद करते हैं।

खान सर ऑफलाइन भी कोचिंग पढ़ाते हैं। वह बिहार में कोचिंग संस्थान में बच्चों को ऑफलाइन कोचिंग भी देते हैं जहां भारी तादाद में बच्चे पढ़ने आते हैं। खान सर कंप्लीटेड परीक्षाएं, जनरल नॉलेज क्लासेस देते हैं। कोचिंग क्लासेस मैं कभी-कभी बहुत भीड़ भी हो जाती है जिसके कारण कई बच्चे खड़े होकर कोचिंग क्लासेज लेते हैं और यह अपने आप ही इस बात को सिद्ध करती है कि खान सर विद्यार्थियों के बीच कितने पसंदीदा टीचर हैं।

खान सर का पूरा नाम क्या है (Khan Sir Biography in Hindi)

खान सर को फैजल खान के नाम से जाना जाता है, लेकिन कहीं कहीं उनका नाम अमित सिंह भी बताया जाता है। खान सर का असल नाम क्या है ये कोई नहीं जानता है। उनके छात्र उन्हें खान सर (Khan Sir) के नाम से ही जानते हैं. सभी सोशल मीडिया पर उन्हें खान सर के ही नाम से जाना जाता है

खान सर शारीरिक संरचना (khan sir physical status)

ऊंचाई165 सेंटीमीटर (1.65 मीटर)
5 फ़ीट 5 इंच
वजन62 किलोग्राम
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला

खान सर का परिवार 

खान सर के पिता भारतीय सेना में अधिकारी रहे हैं, अब वे सेवानिवृत्त हो चुके हैं। खान सर के बड़े भाई भी सेना में कमांडो बताए जाते हैं। इतना ही नहीं खान सर ने भी एनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी का एग्जाम क्लीयर किया था, लेकिन हाथ थोड़ा टेढ़ा होने के कारण उनका चयन नहीं हो पाया था। इसके बाद Khan Sir ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी और एमएससी की डिग्री हासिल की। इसके अलावा उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी हैं।Khan Sir Biography in Hindi

पितासेवानिवृत नौसेना अधिकारी
मातागृहणी
भाईनाम :- फैज़ (आर्मी ऑफिसर)

खान सर का प्रभाव और पहचान

Khan Sir Biography in Hindi

खान सर के वीडियो को काफी लोकप्रियता और पहचान मिली है, और उनकी अनूठी शिक्षण शैली और समसामयिक मामलों पर वीडियो के लिए उनकी प्रशंसा की गई है। उनका प्रभाव पटना और उसके बाहर भी महसूस किया गया है, कई स्थानीय हस्तियां और अन्य सार्वजनिक हस्तियां उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो कर रही हैं।

डॉ.विवेक बिंद्रा का जीवन परिचय( संपूर्ण जानकारी हिंदी में)

आर्थिक रूप से अस्थिर छात्रों पर उनका प्रभाव विशेष रूप से उल्लेखनीय है। वह अन्य यूपीएससी तैयारी संस्थानों की तुलना में काफी कम शुल्क लेते हैं और उन्हें निःशुल्क पढ़ाते हैं। उनकी सीधी शिक्षण शैली ने उन्हें पटना और उसके बाहर भी पहचान दिलाई है।

खान सर का व्यवसाय

Khan Sir Biography in Hindi
Khan Sir Youtube Channel

बिहार के पटना वाले खान सर यू-ट्यूब की दुनिया के चर्चित शिक्षकों में से एक हैं। उनका चैनल खान जीएस रिसर्च सेंटर (Khan GS Research Centre) लोकप्रिय है। इसके करीब 1.45 करोड़ फॉलोवर्स हैं। वे करेंट अफेयर्स और जीएस के टॉपिक्स को इतनी सरलता से समझाते हैं कि हर कोई उनका दीवाना है। वे पढ़ाते वक्त विद्यार्थियों और उम्मीदवारों से ठेठ देसी बिहारी अंदाज में ही बात करते हैं।

खान सर की लोकप्रियता इसी से समझी जा सकती है कि उनके हर वीडियो को देखने वालों की संख्या लाखों में है। खान सर के कई वीडियो को दो से तीन करोड़ बार से ज्यादा देखा गया है। Khan Sir का जेल कैसी होती है और जेल के अंदर क्या-क्या होता है वीडियो 4.4 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। 

खान सर एजुकेशन मोबाइल एप्प(Khan sir mobile app)

यहाँ हम Khan Sir Education Mobile App के बारे में बताने जा रहें है। गूगल प्ले स्टोर पर ये एजुकेशन एप्प उपलब्ध है। आप अपने फ़ोन के प्ले स्टोर से इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है और इस एप्प का लाभ उठा सकते है।han Sir Patna ने एक एजुकेशन एप्प जिसका नाम खान सर ऑफिसियल है, भी उपलब्ध कराई है।

इस एप्प को अभी तक प्लेस्टोर से 10 लाख + लोगो ने डाउनलोड किया है। अगर आप भी खान सर मोबाइल एप्प डाउनलोड करना चाहते है तो आप अपने मोबाइल फोन के Google Play Store में जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते है। Khan Sir Official मोबाइल एप्प का आइकॉन आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है –

Khan Sir Biography in Hindi
Khan Sir Official App

 Khan Sir Education Mobile Appयहां पर क्लिक करें

खान सर के असली नाम पर है मतभेद

खान सर का असली नाम क्या है? यह एक पहेली बना हुआ है। वे कभी अपना पूरा नाम नहीं लिखते हैं। कुछ लोग उनका नाम फैसल खान बताते हैं तो कुछ उन्हें अमित सिंह बताते हैं। मीडिया रिपोर्टों में भी इस संबंध में कोई एक राय नहीं है। वे अपने नाम से नहीं अपने काम से जाने जाते हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, Khan Sir Biography in Hindi का जन्म दिसंबर,1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था। 

खान सर के विवाद

कई बार छात्रों के मनपसंद शिक्षक और यूटूबर पटनाKhan Sir Biography in Hindi को विवादों का सामना भी करना पड़ा है। खान सर से जुड़े विवादों की लिस्ट इस प्रकार है –

  1. साल 2022 में आरआरबी -एनटीपीसी की परीक्षा रद्द करने के लिए बिहार, यूपी, झारखंड में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में छात्रों को विरोध करने के लिए उकसाने वाले शिक्षकों में खान सर का नाम भी सामने आया था। 27 जनवरी 2022 को खान सर समेत अन्य शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी।
  2. दिसम्बर 2022 में उस समय विवाद खड़ा हुआ जब खान सर ने एक वीडियो में उन्होंने सुरेश अब्दुल का उदाहरण देकर वाक्य का अर्थ बदल जाने की बात कही थी।
  3. 2023 में कश्मीर के जातीय सफाई के बारे में बात करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था जिसके बाद विवाद की स्थिति पैदा हुई।
Khan Sir Biography in Hindi

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन परिचय

पटना खान सर के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  1. खान सर अपने पढ़ाने की अनूठी शैली के लिए जाने जाते हैं।
  2. पटना के खान सर करंट अफेयर्स से जुड़े विषय को अधिक बेहतर ढंग से समझते हैं।
  3. वह Khan GS Research Centre के संस्थापक है।
  4. फैसल खान Khan Sir का असली नाम है। जिस समय यह स्कूल में थे उस समय इनकी इच्छा भारतीय सेना में शामिल होने की थी।
  5. इन्होंने सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा दी थी लेकिन वह इस परीक्षा को पास नहीं कर सके।
  6. स्कूल में पढ़ाई के दौरान वह राष्ट्रीय केडेट कोर के सदस्य बने।
  7. खान सर ने कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लिया लेकिन वह सफल नहीं हो सके और इसके बाद पिता के कहने पर उन्होंने नौकरी पाने के लिए वेल्डिंग करना और जेसीबी मशीन चलाना सीखा था।
  8. उनके दोस्तों हेमंत ,सोनू ,पवन ने उनके शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने में उनकी सहायता की थी।
  9. इन्होंने शुरू में कोचिंग संस्थान में पढ़ाने का कार्य किया शुरू में उनके पास केवल 6 छात्र पढ़ने आते थे धीरे -धीरे उनके छात्रों की संख्या में इज़ाफा हुआ।
  10. खान सर धीरे -धीरे सभी छात्रों के बीच अपनी पढ़ाने की अनोखी शैली के लिए मशहूर हो गए।
  11. फैसल खान को खान सर नाम से छात्रों के बीच प्रसिद्धि मिली।
  12. साल 2019 खान सर ने एक यूट्यूब चैनल Khan GS Research Centre शुरू किया जहाँ पर वह सभी विषयों का वीडियो अपलोड करने लगे जल्द ही उनके चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ने लगी।
  13. 2020 में खान सर ने खान सर ऑफिसियल नाम का मोबाइल ऐप लांच किया।
  14. 2022 में खान सर कपिल शर्मा के शो में भी दिखाई दिए।
  15. खान सर अपने छात्रों को upsc की परीक्षा की तैयारी मात्र 7500 रुपए में कराते हैं।

खान सर के सोशल मीडिया लिंक

यूट्यूबयहाँ क्लिक करें
खान सर एजुकेशन मोबाइल एप्पयहाँ क्लिक करें
X (ट्विटर)यहाँ क्लिक करें

निष्कर्ष

दोस्तों आशा है “खान सर का जीवन परिचय | Khan Sir Biography in Hindi” यह पोस्ट आपको अच्छा और जानकारी पूर्ण लगा होगा और अगर खान सर के बारे में और कुछ जानकारी हमसे रह गई हो तो कमेंट करके हमें जरूर बताइए. हम थोड़े ही दिनों में पोस्ट अपडेट कर देंगे और ऐसे ही बायोग्राफिकल पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे साइट को सब्सक्राइब कर दीजिए. धन्यवाद!

FAQ

Q. खान सर का जन्म कहां हुआ था?

Ans: गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

Q. खान सर का जन्म कब हुआ था?

Ans: दिसंबर, 1993।

Q. खान सर के यूट्यूब चैनल का नाम क्या है?

Ans: Khan GS Research Centre।

Q. खान सर का अब निवास स्थान कहां है?

Ans: पटना, बिहार।

Q.खान सर का पूरा नाम क्या है।

Ans. खान सर का पूरा नाम फैजल खान है।

Q.खान सर का यूट्यूब पर चैनल किस नाम से है ?

Ans. खान सर का यूट्यूब चैनल Khan GS Research Centre है।

Q.खान सर किस लिए प्रसिद्ध है ?

Ans.खान सर अपने पढ़ाने के स्टाइल के कारण प्रसिद्ध है।

Q.खान सर क्या पढ़ाते हैं ?

Ans.खान सर करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज, सामान्य विज्ञान पढ़ाते हैं।


Leave a Comment