Shahrukh Khan Biography in Hindi | शाहरुख खान जीवन परिचय
मैं आज बात कर रहा हूं अपनी शानदार एक्टिंग की बदौलत भारत के सिनेमा जगत मे दशकों से राज कर रहे हैं और लोगों में अपने रोमांटिक रोल के लिए पहचाने जाने वाले मशहूर एक्टर शाहरुख खान की जिन्हें की उनकी काबिलियत की वजह से उन्हें किंग आफ बॉलीवुड भी कहा जाता है एक समय पर दिल्ली का आम लड़का जिसको ना कोई जानता था नाही पहचानता था आज इतना मशहूर हो चुका है कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनकी एक्टिंग का लोहा माना जाता है शाहरुख खान 80 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और अब तक में 14 फिल्मफेयर अवार्ड जीत चुके हैं साथ ही उनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर एक्टर में की जाती है तो चलिए दोस्तों तो हम जानते हैं कि किस तरह से एक आम लड़का अपने जुनून और काबिलियत के दम पर आज करोड़ों दिलों पर राज कर रहा है तो दोस्तों इस कहानी की शुरुआत होती है 2 नवंबर 1965 से जब दिल्ली के मुस्लिम परिवार में शाहरुख खान का जन्म हुआ उनके पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद था जो कि एक स्वतंत्रता सेनानी थे और उनकी मां का नाम लतीफ फातिमा वैसे तो भारत-पाकिस्तान के अलग होने से पहले उनका परिवार पेशावर में रहता था लेकिन 1948 में जब विभाजन हुआ तो उनके पिता अपने परिवार के साथ दिल्ली में आकर बस गए शाहरुख खान का बचपन दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में बीता उनका परिवार किराए के मकान में रहता और उनके पिता एक रेस्टोरेंट चलाया करते थे शाहरुख खान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के सेंट कोलंबिया स्कूल से की और पढ़ाई में अच्छी होने की वजह से उन्होंने स्कूल का सबसे बड़ा Sword of Honour भी जीता था लेकिन सिर्फ 16 साल की उम्र में शाहरुख के जीवन में एक दुखद पल तब आया जब उनके पिता की मृत्यु हो गई हालांकि इतनी कम उम्र में पिता को खोने के बाद भी शाहरुख के अंदर परेशानियों से लड़ने का जज्बा कभी भी खत्म नहीं हुआ उन्होंने 1985 में हंसराज कॉलेज में एडमिशन ले लिया जहां पर उन्होंने एक थिएटर ग्रुप ज्वाइन किया और उस ग्रुप में रहते हुए बैरी जॉन के अंतर्गत एक्टिंग सीखी .शाहरुख खान ने मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री लेने का फैसला किया लेकिन एक्टिंग के लिए पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी फिर इसी बीच में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा मैं भी एडमिशन लिया जहां वे एक्टिंग के गुण सिखते रहे . आज के इस बायोग्राफिकल पोस्ट में हम भारत के सबसे बड़े रोमांटिक हीरो मैं से एक Shahrukh Khan Biography in Hindi के बारे में विस्तार से बातें करेंगे

जन्म और परिवार (Birth and Family)
- शाहरुख खान एक प्रसिद्ध कलाकार है, जिन्हें हर उम्र का व्यक्ति जानता है. इनके नाम का मतलब है “फेस ऑफ किंग “ इनका जन्म 2 नवम्बर 1965 में दिल्ली में हुआ . शाहरुख खान फिलहाल मुंबई में रहते है. उनके घर का नाम “मन्नत” है , इनका जन्म एक मध्यम वर्ग के परिवार में हुआ था.
- शाहरुख खान 15 साल के थे जब पिता ताज मोहम्मद का इंतकाल हो गया था उन्हें कैंसर था परिवार पर बड़ी आफत आ पड़ी थी और यहां से शुरू हुआ रोमांस के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान का संघर्ष शाहरुख खान को अगर किसी को जानना हो तो वह पहले पाकिस्तान के पेशावर को जाने जहां से उनके पिता पैदल दिल्ली आए थे और खान अब्दुल गफ्फार खान के साथ मिलकर भारत की आजादी के लिए लड़े थे शाहरुख खान के दादा सुभाष चंद्र बोस की आर्मी में मेजर थे
- एक बहन शहनाज़ लालारुख जो मुंबई में उनके साथ ही रहती है.
शारीरिक संरचना ( Physical Structure)
पारिवारिक जानकारी (Family Information)
शाहरुख खान के जीवन से जुडी रोमांचक बातें (Interesting things related to the Shahrukh’s Life)
- शाहरुख की पहली तनख्वाह 50 रुपये थी. जो कि उन्होंने पंकज उदास के एक कॉन्सर्ट में गार्ड बन कर कमाई थी. जिससे उन्होंने आगरा का ट्रेन की टिकिट ली और ताजमहल देखा .
- 1988 में इन्हें एक रोल मिला टीवी शो दिल दरिया में पर इसके प्रसारण में बहुत समय लग गया, शाहरुख ने दिल दरीया, टीवी सीरियल फौजी, सर्कस जैसे टीवी सीरियल में अपने करियर की शुरुआत की
- शाहरुख़ ने कई टीवी सीरियल में काम किया जैसे वागेल की दुनिया , दिल दरिया , दूसरा केवल , उम्मीद, इडियट, 1988 में फौजी, सर्कस .
- शाहरुख इस्लाम धर्म में विश्वास रखते है, पर शाहरुख ने अपने तीनो संतानों अब्राहम आर्यन और सुहाना को हिन्दू और मुस्लिम दोनो धर्म की शिक्षा प्रदान की .
- शाहरुख ने अपने फिल्मी करियर में सन 2012 में “ फिल्म जब तक है जान ”मेंस्क्रीन पर पहला KISS किया .
- शाहरुख अंकज्योतिष में भी विश्वास रखते है , वे 555 अंक को अपने लिए शुभ मानते है . उन्हें लगता है 555 अंक उनके लिए बहुत शुभकारी है . इसलिए उनकी सभी गाड़ियो के नंबर 555 से ही रजिस्टर्ड है और इनकी ईमेल आईडी में भी 555 अंक शामिल है.
- शाहरुख कई सरकारी कंपनी के ब्रांड अम्बेसडर भी है, जैसे पल्सपोलियो नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गेनाइजेशन .
पसंदीदा चीजें ( Favorite Things)
शाहरुख की जीवन शैली के अनुसार शाहरुख की पसंद और ना पसंद भी बहुत सामान्य सी हैं. उनको क्या पसंद हैं क्या नहीं यह जानने की दिलचस्पी हमेशा ही उनके चाहने वालों के मन में रही है तो चलिए जानते हैं शाहरुख खान की पसंदीदा चीजें

धन/संपत्ति संबंधित विवरण (Money/property related details)
(Shahrukh Khan Biography in Hindi | शाहरुख खान जीवन परिचय)
शाहरुख खान टॉप 10 फिल्मे (Shahrukh Khan top 10 movies)
शाहरुख को पहला प्रस्ताव हेमा मालिनी की“दिल आशा है”का मिला पर इनकी पहली फिल्म “दीवाना” जो1992 में आई थी.
अपनी अच्छी एक्टिंग की बदौलत उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की इसके बाद एक के बाद एक इनकी कई फिल्मे आई चमत्कार,राजू बन गया जेन्टल मेन ,माया मेमसाब,किंग अंकल ,बाजीगर ,डर और पहला नशा .वास्तविकजीवन में वे हकलाते नही थे, पर उनका डायलॉग ककक किरण बेहद लोकप्रिय हुआ .
1994 में शाहरुख को फिल्म कभी हा कभी ना का प्रस्ताव मिला जिसमें उन्हें पुरी फिल्मके केवल25000 रूपये मिले . उन्होंने इस फिल्म के पहले दिन मुंबई में टिकिट खिड़की से टिकट भी बेचीं. शाहरुख की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे बेहद लोकप्रिय हुई
शाहरुख की आज तक की सबसे अधिक लोकप्रिय फिल्म (Shahrukh’s most popular film)
1995 में शाहरुख़ और काजोल की फिल्म “ दिल वाले दुल्हनिया ले जाएगे “ आज तक कि इनकी सबसे लोकप्रिय फिल्म है . यह फिल्म ने फिल्म जगत के इतिहास में दुसरे नंबर पर सबसे अधिक पैसा कमाने वाली फिल्म है .28 वर्ष पूर्व 1995 में जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तब 61 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन था और अब तक यह फिल्म 302 करोड़ रूपये का कारोबार कर चुकी है . Akshay Kumar का जीवन परिचय यहाँ पढ़ें सलमान खान की हम आपके है कौन के बाद सबसे अधिक कारोबार करने वाली फिल्म है . इसे “ डीडीएल जे “ भी कहा जाता है . इस फिल्म ने इसके सारे किरदारों को जीवन्त बना दिया राज और सिमरन कोकोई हर कोई जानने और पसंद करने लगा.
.
शाहरुख खान की आने वाली फिल्म (Shahrukh Upcoming Movies in hindi)
शाहरुख खान और अवार्ड्स (Shahrukh Khan’s Award’s)
शाहरुख़ ने अपने अब तक के करियर में कई फिल्मे की है इसके लिए इन्हें दर्जनों अवार्ड्स भी मिले है, शाहरुख खान जीवन परिचय में शाहरुख़ को मिले कुछ अवार्ड्स की सूचि इस प्रकार है.
Social Media Platforms
Instagram -: https://www.instagram.com/iamsrk/
Facebook -: https://www.facebook.com/IamSRK
Twitter -: https://twitter.com/iamsrk

शाहरुख खान के बारे में कुछ कम ज्ञात फैक्ट्स
- शाहरुख ने जूही चावला और उनके पति जय मेहता के साथ मिल कर आईपीएल मैच की ओनरशिप भी ली. जिसका नाम आईपीएल मैच में कोलकता नाईट राइडर रखा गया .
- शाहरुख कई सरकारी कंपनी के ब्रांड अम्बेसडर भी है, जैसे पल्सपोलियो नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गेनाइजेशन .
- शाहरुख की मोम की बनी हुई स्मारक लन्दन केम्यूजियम में स्थापित है.
- एक्टिंग के साथ साथ शाहरुख अपने एक और हुनर जैसे कि होस्टिंग के लिए भीबहुत प्रशंसा प्राप्त की. शाहरुख ने 48वे फिल्मफेयर अवार्ड की मेजबानी की. फिर एक के बाद एक 49वे ,52वे , 53वे, 55वे ,57वे , 58वे ,61वे ,62वे ,और63वेफिल्म फेयर अवार्डकों होस्ट किया
- शाहरुख की पहली तनख्वाह 50 रुपये थी. जो कि उन्होंने पंकज उदास के एक कॉन्सर्ट में गार्ड बन कर कमाई थी. जिससे उन्होंने आगरा का ट्रेन की टिकिट ली और ताजमहल देखा .
- 6 अक्टूबर 1917 में शाहरुख़ ने अपने एक इस टीवी शो को लांच किया, इस सीरियल में लोगो को अपने आईडिया के लिए एक प्लेटफार्म दिया.
लव लाइफ और मैरिज लाइफ (Shahrukh Real Life Love Story)
शाहरुख मुस्लिम धर्म से थे, और हमारे देश में शादी करने के लिए धर्म बहुत मायने रखता है गौरी और शाहरुख की प्रेम कहानी न भी किसी फिल्म की कहानी से कम नही है .1984 में पहली बार एक पार्टी में इन दोनो का आमना सामना हुआ , तब गौरी अपने एक मित्र के साथ डांस कर रही थी , और शाहरुख गौरी से बात करना चाहते थे, पर अपने शर्मीले व्यक्तित्व के कारण बात करने में असफल रहे , बहुत हिम्मत जुटाने के बाद जब कहा, तो गौरी उनके साथ डांस करने के मना कर दिया. तब गौरी अपने भाई के साथ में थी. फिर गौरी को शाहरुख के अंदाज पसंद आने लगा और दोनो में बार बार मिलने लगे .जब शाहरुख ने गौरी को पहली बार देखा तब गौरी 14 साल की थी , पर इनकी लव लाइफ इतनी आसान नही थी . शाहरुख गौरी को बहुत सी बात के लिए रोकने लगे, उन्हें गौरी का अपने बालो को खुले रखना अच्छा नही लगता था . जब भी गौरी किसी लड़के से बात करती थी, तो शाहरुख कों पसंद नही आता था. जब गौरी ने फैसला लिया कि वे अब शाहरुख से रिश्ता नही रखना चाहती. गौरी ने शाहरुख के साथ अपना जन्म दिन मनाया और फिर अपने एक मित्र के साथ मुंबई छोड़ कर चली गई . और इस बात के बारे में शाहरुख को भी नहीं बताया . तब शाहरुख को पता चला कि वे गौरी को प्रेम करने लगे है. शाहरुख ने अपनी माँ से सारी बातें कही . तब उनकी माँ ने उन्हें 10000 रूपये दिये और गौरी को फिर से मिलने को कहा . शाहरुख ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर सारा शहर खोजा पर गौरी कही नही मिली .फिर एक दिन किस्मत से एक बीच पर गौरी और शाहरुख एक दुसरे के सामने आ गए, एक दुसरे को देख कर गले लग के रोने लगे . तब उन्हें पता चला के दोनों एक दुसरे के बिना नही रह सकते, और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया, परंतु यह बहुत ही कठिन फैसला था. गौरी एक हिन्दू परिवार से थी और उनके पिताजी शुद्ध शाकाहारी थे. उनके घर में मंदिर भी था ,गौरी के माता पिता इस शादी के खिलाफ थे. गौरी की माँ ने यह तक कह दिया कि ये शादी हुई तो वो आत्महत्या कर लेंगी.शाहरुख मुस्लिम धर्म से थे, और हमारे देश में शादी करने के लिए धर्म बहुत मायने रखता है . इसके साथ साथ उस समय शाहरुख का फिल्मी करियर की शुरुआत हुई थी .और उन्हें लगा कि गौरी की अभी शादी का फैसले लेने के लिए उम्र कम है. फिर शाहरुख और गौरी को बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. 5 साल तक दोनों ने अपने रिश्ते को छुपा के रखा और गौरी के माता पिता को मनाने के लिए कई प्रयत्न किए, फिर एक दिन गौरी के माता पिता को शाहरुख के गौरी के प्रति प्रेम का एहसास हुआ और दोनों शादी के लिए तैयार हो गए . 25 अक्टूबर 1991 को हिन्दू विधि विधान के साथ दोनो की शादी हुई.
शाहरुख और विवाद (Shahrukh and Controversy)
(शाहरुख खान जीवन परिचय)
- शाहरुख के वानखेड़े स्टेडियम में आने पर रोक
शाहरुख जैसे स्टार को वानखेड़े स्टेडियम में आने के लिए रोक लगा दी गई, जब वे कोलकोता नाईट राइडर टीम के ओनर थे, तब उन्हें स्टेडियम में आने से क्रिकेट असोसिशन द्वारा मना कर दिया गया .शाहरुख ने आईपीएल के दौरान अभद्र व्यवहार किया. उन्होंने गार्ड के साथ मारपीट की और आईपीएलके सदस्यों को अपशब्द कहे, जिसके परिणाम स्वरुप उन्हें 5 साल के लिए स्टेडियम में आने पर रोक लगा दी गई .
-
फराह खान के पति के साथ मारपीट :
जुहू के एक नाईट क्लब में शाहरुख और फिल्म निर्माता शिरीष कुंदर , अभिनेता संजय दत्त की एक पार्टी में आए थे . दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ और इन्होंने ने शिरीष को सोफे परदबा दिया और फिर चाटा मार दिया.
-
शाहरुख को एयरपोर्ट पर रोक लिया गया :
शाहरुख को न्यूजर्सी के न्यूयार्क हवाईअड्डे पर करीब 2 घंटे तक हिरासत में ले लिया था, केवल उनके अंतिम नाम खान के कारण फिर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला की अमेरिकी अधिकारियो से बात कराने के बाद में उन्हें रिहा किया गया .
दूसरी बार जब इन्हें फिर से न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया, जब वे नीता अम्बानी के साथ येले विश्वविद्यालय के छात्रो से मिलने पहुचे, सारे टीम मेम्बर को जाने दिया केवल शाहरुख कों हिरासत में ले लिया. केवल उनके अंतिम नाम खान के कारण, ये बात शाहरुख ने अपने भाषण में भी कही, उन्होंने कहा जब भी मै अभिमानी हो जाता हू , तब मैं अमेरिका की यात्रा कर लेता हूँ. शाहरुख खान जीवन परिचय.
शाहरुख खान के अफेयर (Shahrukh Khan’s affair)
- शाहरुख़ और जूही ने एक साथ 10 से अधिक फिल्मो में मुख्य भूमिका निभाई है इस जोड़ी की केमेस्ट्री को सभी ने सराहा . बहुत समय पहले एसी अफवाह सुनने में आई थी जूही और शाहरुख़ एक दुसरे को डेट कर रहे है , फिर जूही ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को गलत साबित कर इसकी पुष्ठीकी.
- जब शाहरुख़ और प्रियंका की फिल्म डॉन 2 आई थी . शाहरुख़ ने ही फिल्म निर्माताओ को प्रियंका को लेकर फिल्म बनाने की सिफारिश की पीसी का शाहरुख़ के घर मन्नत में आना जाना होने लगा , हर त्यौहार और पार्टी में प्रियका ने भाग लिया ,परगौरी ने इस बात को गम्भीरता से नही लिया . और इस प्रेम कहानी का खुलासा हुआ दोनों ने इस बात से इनकार कर दिया था.
ताजा खबर ( Latest News)
(Shahrukh Khan Biography in Hindi | शाहरुख खान जीवन परिचय)
Pathaan’ की जबरदस्त सफलता के बाद शाहरुख खान ने खरीदी लग्जरी कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
शाहरुख खान ने बेहतरीन कमबैक के बाद अब खुद को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है। यह कोई ऐसी-वैसी आम कार नहीं बल्कि लग्जरी रोल्स रॉयस है जो देश में चुनिंदा लोगों के ही पास है। शाहरुख खान रविवार को Rolls-Royce Cullinan Black Badge में मन्नत के अंदर जाते नजर आए।
शाहरुख खान के पास पहले से भी कई गाड़ियों का कलेक्शन है और इनमें से सभी कारें बेहद महंगी है लेकिन उनके कलेक्शन में अब यह बेहद खास कार भी जुड़ गई है। मिली जानकारी के मुताबिक इस कार की कुल कीमत 10 करोड़ रुपए है। इतना ही नहीं यह फिलहाल देश की सबसे महंगी एसयूवी कार में एक है।
FAQ –
Q. शाहरुख खान का जन्म कहां और कब हुआ था?
Ans: शाहरुख खान का जन्म नई दिल्ली में 2 नवंबर 1965 ईस्वी को हुआ था।
Q. शाहरुख खान के पास कुल कितनी संपत्ति है?
Ans: तकरीबन 700 मिलियन डॉलर
Q. शाहरुख खान के पिता कौन थे?
Ans: शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान एक सवतंत्रता सेनानी थे
Q. शाहरुख खान के कितने बच्चे हैं
Ans: शाहरुख खान के तीन बच्चे है दो बेटे आर्यन खान और अबराम खान और बेटी सुहाना खान
Q. शाहरुख खान की पहली फिल्म
Ans: दीवाना (1992)