क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह जीवन परिचय | Jasprit Bumrah Biography in Hindi

क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह जीवन परिचय (आयु, विकेट, जीवनी, वर्तमान टीम, ऊंचाई, परिवार) शादी पत्नी जाति कमाई, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (Jasprit Bumrah Biography in Hindi, Net Worth, Jersey number, wickets, height, age, caste, wife, wedding, gf, ICC World Cup 2023)

Table of Contents

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं भारतीय क्रिकेट के सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की. बुमराह एक भारतीय क्रिकेटर है जो कि इंडियन टीम के लिए तेज गेंदबाजी करते है. बुमराह को दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों की गिनती में गिना जाता है. आज दुनियाभर में उनकी गेंदबाजी का एक्शन दुसरे गेंदबाजों के मुकाबले सबसे अलग है. डेथ ओवर में उनकी गेंदबाजी सबसे ज्यादा खतरनाक होती है.जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट तक का सफ़र काफी चुनौती पूर्ण रहा है जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत और परिश्रम किया है.

बुमराह ने पांच साल की उम्र में ही पिता को खो दिया था। उन्हें मां और बहन ने मिलकर पाला। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के द्वारा तगड़ी परफॉर्मेंस दी जा रही है, जिसकी बदौलत आज भारतीय टीम फाइनल में पहुंचकर प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर है। अभी तक अपनी अच्छी परफॉर्मेंस की बदौलत टीम ने प्वाइंट टेबल में टॉप पोजीशन बरकार रखी है।

हालांकि यह पोजीशन ऐसे ही नहीं मिली है। बुमराह ने 14 साल की उम्र में क्रिकेट को पूरी तरह अपनाया। उन्होंने इस खेल के लिए खुद को पूरी तरह समर्पित कर दिया। इसमें टीम के गेंदबाजों का भी महत्वपूर्ण योगदान है, जिनमें प्रमुख नाम जसप्रीत बुमराह का आता है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं “जसप्रीत बुमराह की बायोग्राफी हिंदी में”

Jasprit Bumrah Biography in Hindi

Jasprit Bumrah Biography in Hindi | क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह जीवन परिचय

नामजसप्रीत बुमराह
निक नेमजेबी
जन्म6 दिसंबर 1993
स्थानअहमदाबाद गुजरात
बॉलिंग स्टाइलराईट आर्म फ़ास्ट मीडियम
रोलबॉलर
आईपीएल टीममुंबई इंडियन
कोचकिशोर त्रिवेदी
स्कूल/विद्यालयनिर्माण हाई स्कूल, अहमदाबाद
जातिपंजाबी
धर्मसिख
राशिधनु
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरअहमदाबाद गुजरात
आयु29 साल
नेट वर्थ29 करोड़
जर्सी नंबर93
गर्लफ्रेंडराशी खन्ना
वजन68 किलो
छाती38 इंच
कमर30 इंच
बाइसेप्स13 इंच
हाइट1.73 मीटर
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
शौकम्यूजिक सुनना

जसप्रीत बुमराह का जन्म, उम्र, शिक्षा (Jasprit Bumrah Biography in Hindi)

जसप्रीत बुमराह का पूरा नाम जसप्रीत जसबीर सिंह बुमराह है। इनका उपनाम जेबी है। इनका जन्म साल 1993 में 6 दिसंबर के दिन भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में हुआ था। यह भारतीय क्रिकेट टीम के एक मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह भारतीय नागरिकता रखते हैं और इनकी राशि का नाम धनु है। साल 2023 के अनुसार इनकी उम्र 30 साल के आसपास में है। इन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई अहमदाबाद के ही निर्माण हाई स्कूल से पूरी की है। जसप्रीत बुमराह को पहले से ही गेंदबाजी में रुचि थी और उन्होंने इस रुचि को सफल पूर्वक हासिल भी किया है.

Jasprit Bumrah Biography in Hindi

जसप्रीत बुमराह का परिवार

जसप्रीत बुमराह का जन्म एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ है। इनके पिताजी का नाम जसबीर सिंह है और इनकी माता जी का नाम दलजीत कौर है। इनके पिताजी की मौत तब हो गई थी, जब जसप्रीत बुमराह सिर्फ 7 साल के थे। वही इनकी माताजी दलजीत कौर एक स्कूल में प्रिंसिपल की पोस्ट पर है। इनकी एक बहन भी है जिसका नाम जूहीका बुमराह है। इनका कोई भाई नहीं है। और हाल ही में उनकी शादी संजना गणेशन के साथ हुई है. और उनको एक बच्चा भी है जिसका नाम अंगद बुमराह रखा है.

Jasprit Bumrah Biography in Hindi

पारिवारिक जानकारी (Jasprit Bumrah Information in Hindi)

जसप्रीत बुमराह के पिता का नामस्वर्गीय जसबीर सिंह 
जसप्रीत बुमराह के बेटे का नामअंगद जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह की माता का नामदलजीत कौर
जसप्रीत बुमराह की बहनजुहीका बुमराह
जसप्रीत बुमराह की वैवाहिक स्थितिविवाहित
जसप्रीत बुमराह की पत्नी का नामसंजना गणेशन
Jasprit Bumrah Biography in Hindi

जसप्रीत बुमराह का लुक (Jasprit Bumrah’s looks):

रंगसांवला
आखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
लंबाई5 फुट 10 इंच
वजन65 किलोग्राम

जसप्रीत बुमराह पसंद और नापसंद (Jasprit Bumrah’s Likes and Dislikes):

पसंदीदा क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर, एबी डिविलियर्स, वीरेंद्र सहवाग
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
पसंदीदा खानाढोकला
टीम के खिलाफ खेलना पसंदपाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया

जसप्रीत बुमराह शादी

Jasprit Bumrah Biography in Hindi

आपको बता दे की हाल ही में जसप्रीत बुमराह ने 15 मार्च 2021 को गोवा में मॉडल और टीवी एंकर संजना गणेशन के साथ शादी रचाई थी. संजना ने इसी साल 3 सितंबर को एक बेटे को जन्म दिया है. बुमराह ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने बेटे अंगद के हाथों की तस्वीर शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी थी.

कौन है जसप्रीत बुमराह की पत्नी

बता दें कि संजना गणेशन एक फेमस स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं. वह आईपीएल में एंकरिंग करती दिखाई देती हैं. इसके साथ ही उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भी एंकरिंग की है. इसके अलावा संजना एक इंजीनियर भी हैं. संजना ने पुणे की प्रसिद्ध विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है. बाद में उन्होंने मॉडलिंग शुरू किया और 2014 में मिस इंडिया के फाइनल तक पहुंचीं. 2013 में संजना गणेशन ने फेमिना गॉर्जियस का खिताब जीता था. उन्होंने टीवी पर एलिटी शो स्पिलिट्स विला से डेब्यू किया था.

जसप्रीत बुमराह का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Jasprit Bumarh’s International Debut):

आईपीएल डेब्यू19 साल की उम्र में 2013 आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के खिलाफ
वनडे डेब्यू23 जनवरी 2016, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
टी20 डेब्यू26 जनवरी 2016, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
टेस्ट डेब्यू 5 जनवरी 2018, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ

जसप्रीत बुमराह के करियर की शुरुआत (Jasprit Bumrah Career)

Jasprit Bumrah Biography in Hindi

जसप्रीत बुमराह का घरेलू क्रिकेट करियर

जसप्रीत बुमराह को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव था और उसमें उनका ज्यादातर बॉलिंग करने में ज्यादा इंटरेस्ट रहता था और आगे चलकर उन्होंने इसी इंटरेस्ट को सफलतापूर्वक हासिल किया .जसप्रीत के द्वारा अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की स्टार्टिंग साल 2013 में अक्टूबर के महीने में करी गई। इन्होंने गुजरात बनाम विदर्भ के मैच में डेब्यू करते हुए शानदार गेंदबाजी की और 7 विकेट अपने नाम कर लिए। वही तगड़ी परफॉर्मेंस इन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी दी।

इसके बाद 2012-13 के सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी को जीतने में भी गुजरात की टीम की इन्होंने काफी ज्यादा सहायता की। आईपीएल की मुंबई इंडियन की टीम के कोच जॉन राइट के द्वारा साल 2013 में पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान जसप्रीत बुमराह के टैलेंट को पहचाना गया। जसप्रीत 140-145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग कर लेते है।

जसप्रीत बुमराह का इंटरनेशनल करियर

जनुअरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का सिलेक्शन हुआ तब बुमराह को मुहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह ने धमाल मचाते हुए ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइनअप की हवा निकल दी। और पाली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में भारत ने 3 – 0 से क्लीन स्वीप करते हुए श्रृंखला अपने नाम की थी। 

उस सीरीज के बाद जसप्रीत बुमराह कभी पीछे मुड़कर नहीं देखे और एक के बाद एक सीरीज में भारत के तरफ से दमदार गेंदबाजी करते हुए दुनिया भर के बल्लेबाजों को खूब छकाया है। बुमराह भारत के सबसे सफल तेज गेदबाजो में से एक है जो की अपनी यार्कर गेंद के लिए जाने जाते है। जसप्रीत बुमराह वर्त्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित गेंदबाज है, और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट खेलते है।    

इस प्रकार से जसप्रीत साल 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान कपिल देव के बाद पहले ऐसे फास्ट बोलेर बने, जिन्होंने भारतीय टीम की कमान संभाली। जसप्रीत बुमराह ने साल 2018 में 6 जनवरी के दिन आयोजित हुए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच में शामिल होकर टेस्ट में अपना डेब्यू किया था। इन्होंने वनडे मैच में अपना डेब्यू साल 2016 में 23 जनवरी को आयोजित भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में किया था। साल 2012 से यह गुजरात क्रिकेट टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।

Jasprit Bumrah Biography in Hindi

जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर (Jasprit Bumrah Test Career)

जसप्रीत बुमराह अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 5 जनवरी 2018 को न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था  उन्होंने कुल मिलाकर किस टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्हें 40 पारियों में बॉलिंग करने का अवसर प्राप्त हुआ है टेस्ट करियर में 128 विकेट उन्होंने लटका है और उनका इकोनामिक रेट 2.69  है टेस्ट में आठ बार उन्होंने 5  से अधिक विकेट लिए हैं।  बुमराह का बेस्ट 26/ 6 है |

जसप्रीत बुमराह का आईपीएल करियर

मुंबई इंडियन के द्वारा साल 2013 में आयोजित हुए आईपीएल के लिए 19 साल के जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम में शामिल किया गया और इस प्रकार से जसप्रीत ने साल 2013 में आईपीएल का डेब्यू मैच खेला। इन्होंने अपने पहले ही मैच में बेंगलुरु के खिलाफ 3 विकेट हासिल किए। हालांकि इस सीजन में इन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने का ही मौका मिला था।

साल 2014 में इन्हें मुंबई इंडियन ने 1 करोड़ 40 लाख रुपए की कीमत में खरीद लिया, परंतु इस सीजन में इनकी परफॉर्मेंस ज्यादा अच्छी नहीं रही। इन्होंने 11 मैच में सिर्फ 5 विकेट ही लिए। 2015 में भी आईपीएल में इनकी परफॉर्मेंस ज्यादा अच्छी नहीं रही। हालांकि 2016 में इन्होंने आईपीएल में अच्छी परफॉर्मेंस दी और 14 मैच में 15 विकेट हासिल किए। वही साल 2017 के आईपीएल के सीजन में इन्होंने 20 विकेट हासिल किया।

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- शुभ्मन गिल, विराट कोहली, मोहम्मद शमी ,एमएस धोनी

जसप्रीत बुमराह का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Jasprit Bumrah’s Career Summary):

बॉलींग–

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनविकेटइकॉनोमीऔसतसर्वश्रेष्ठ
टेस्ट (Test)336330391462.7120.816/27
वनडे (ODI)898835091494.5923.556/19
टी20 (T20)62611455746.5619.663/11
आईपीएल (IPL)12012033801457.423.315/10

बैटिंग–

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्रइक रेटशतकदोहराशतकअर्धशतक
टेस्ट (Test)335121934*6.6343.80000
वनडे (ODI)892691167.5857.23000
टी20 (T20)627874.061.54000
आईपीएल (IPL)1202656168.084.85000
Jasprit Bumrah Biography in Hindi

जसप्रीत बुमराह 2023 वर्ल्ड कप परफॉर्मेंस

हाल ही में हुए 2023 के वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह ने शुरुआत के 3 मुकाबले में ही 8 विकेट हासिल कर लिए थे। उन्होंने यह 8 विकेट सिर्फ 11.62 की बोलिंग एवरेज के साथ लिए हैं। इनका बोलिंग स्ट्राइक रेट वर्ल्ड कप में लगभग 20.25 रहा है। बुमराह ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अभी तक 268 डॉट बॉल फेंकी है।

इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत छठवें नंबर पर है। उन्होंने अभी तक 8 मैच में 15 विकेट लिए हैं। और भारत की तरफ से इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ज्यादा फॉर्म में देखें

जसप्रीत बुमराह की पिछली 10 पारियां (Jasprit Bumrah’s last 10 Innings):

मैचफॉर्मेटविकेटतारीख
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट2/28 & 4/4125 जनवरी 2024
साउथ अफ्रीका के खिलाफटेस्ट2/25 & 6/6103 जनवरी 2024
साउथ अफ्रीका के खिलाफटेस्ट4/6926 दिसंबर 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफएकदिवसीय2/4319 नवंबर 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफएकदिवसीय1/6415 नवंबर 2023
नीदरलैंड के खिलाफएकदिवसीय2/3312 नवंबर 2023
साउथ अफ्रीका के खिलाफएकदिवसीय0/1405 नवंबर 2023
श्रीलंका के खिलाफएकदिवसीय1/802 नवंबर 2023
इंग्लैंड के खिलाफएकदिवसीय3/3229 अक्टूबर 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफएकदिवसीय1/4522 अक्टूबर 2023

जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड (Jasprit Bumrah’s Records):

  1. अगस्त 2019 में, जसप्रीत बुमराह टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने. बुमराह से पहले सिर्फ हरभजन सिंह और इरफ़ान पठान ही ऐसा करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.
  2. 2019 में, जसप्रीत बुमराह 100 एकदिवसीय विकेट लेने वाले 21वें भारतीय गेंदबाज बने. साथ ही वह 57 वनडे मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय भी बन गए.
  3. 2 जुलाई 2022 को, जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा फेंके गए एक ओवर में 35 रन बनाए, जो कि एक रिकॉर्ड है.
  4. 12 जुलाई 2022 को, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में बेस्ट 6/19 प्रदर्शन किया, जो इंग्लैंड के खिलाफ भारत के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े और वनडे में भारत के लिए तीसरे सर्वश्रेष्ठ आंकड़े थे.
  5. 17 जुलाई 2022 को, बुमराह ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए.
  6. बुमराह एक ही कैलेंडर वर्ष के दौरान दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज हैं
  7. 2016 में, बुमराह ने T20I में एक गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया, उन्होंने कैलेंडर वर्ष में 28 विकेट लिए.
  8. बुमराह 145 विकेट के साथ आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनसे आगे केवल मलिंगा हैं जिनके नाम 170 विकेट हैं.
  9. बुमराह डेब्यू ईयर के शुरुआती 8 मैचों में 48 विकेट लेने वाले तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

जसप्रीत बुमराह को प्राप्त अवार्ड (Jasprit Bumrah’s Awards List):

  1. क्रिकबज द्वारा 2017 में टूर्नामेंट के आईपीएल XI में नामित किया गया था.
  2. ESPNCricinfo द्वारा वर्ष 2016 और 2017 की T20 XI में और 2017 में Cricbuzz द्वारा नामित किया गया.
  3. 2018 में ICC द्वारा विश्व टेस्ट XI में नामित.
  4. 2018 में ICC द्वारा विश्व वनडे XI में नामित.
  5. 2019 विश्वकप में ICC और ESPNCricinfo द्वारा ‘टूर्नामेंट की टीम’ में नामित.
  6. बुमराह को साल 2018-19 में बीसीसीआई ने पॉली उमरीगर और दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड से भी सम्मानित किया था.

जसप्रीत बुमराह की कुल संपत्ति (Net Worth)

रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह की कुल संपत्ति 7 मिलियन डॉलर अर्थात 55 करोड रुपए है। इनकी कमाई का मुख्य जरिया इंडियन प्रीमियर लीग और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा दी जाने वाली सैलरी है। जसप्रीत बीसीसीआई कांट्रैक्ट के ए प्लस ग्रेड वाले प्लेयर में शामिल है। हर साल 7 करोड़ की तनख्वाह इन्हें बीसीसीआई के द्वारा दी जाती है और 1 सीजन के लिए इन्हें 12 करोड रुपए मिलते हैं।

इसके अलावा हर मैच खेलने की इनकी फीस लाखों में है। इनके पास मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में बड़े घर हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में है। एक टेस्ट मैच के बदले में 15 लाख रुपये, एक वनडे मैच के बदले में 6 लाख रुपये, एक T20 मैच के बदले में ₹300000 की फीस यह लेते हैं।

  1. बीसीसीआई सैलरी- 7 करोड़ रुपये
  2. टेस्ट- 15 लाख रुपये प्रति मैच
  3. वनडे- 6 लाख रुपये प्रति मैच
  4. T20I- 3 लाख रुपये प्रति मैच
  5. आईपीएल 2023 – 12 करोड़ रुपये
Jasprit Bumrah Biography in Hindi

जसप्रीत बुमराह कार कलेक्शन (Jasprit Bumrah Car Collection):

CarPrice
Range Rover VelarRs 90 lakh
Mercedes Maybach S560Rs 2.55 Crore
Nissan GT-RRs 2.15 Crore
Toyota Innova CrystaRs 26 lakh
Maruti DzireRs 9 lakh
Hyundai VernaRs 18 lakh
Toyota EtiosRs 13 lakh

जसप्रीत बुमराह ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट (Jasprit Bumrah Brand Endorsements):

जसप्रीत बुमराह कई बड़ी कंपनियों के लिए ब्रांड एंडोर्समेंट करते हैं, जिससे की उन्होंने करोड़ों में फीस मिलती है. जिसके कुछ नाम निचे दिए गए हैं.

  1.  ASICS
  2. वनप्लस वियरेबल्स
  3. ज़ैगल
  4. सीग्राम का रॉयल स्टैग
  5. नाव
  6. dream11
  7. कल्टस्पोर्ट
  8. यूनिक्स
  9. एस्ट्रोल
  10. ड्रीम11
  11. भारत पे
Jasprit Bumrah Biography in Hindi

जसप्रीत बुमराह से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Jasprit Bumrah’s Interesting Facts):

  1. जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था. उन्होंने 14 साल की उम्र में प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने का फैसला किया था.
  2. महज 7 साल की उम्र में ही बुमराह ने अपने पिता को खो दिया था. तब से, बुमराह की माँ जो एक स्कूल प्रिंसिपल थीं, ने अकेले ही उनका पालन-पोषण किया. 
  3. बुमराह ने गुजरात के लिए अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच 2013-14 सीजन में विदर्भ के खिलाफ खेला था. अपने अनोखे स्लिंगी एक्शन के दम पर बुमराह ने अपने डेब्यू मैच में 7 विकेट चटकाए थे.
  4. मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच जॉन राइट पहले व्यक्ति थे जिन्होंने बुमराह में स्पार्क को नोटिस किया था. वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान बुमराह के प्रदर्शन से प्रभावित हुए थे.
  5. जसप्रीत बुमराह ने 2013 में मात्र 19 साल की उम्र में आईपीएल में पर्दापण किया था. बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं.
  6. जसप्रित बुमराह विभिन्न गेंदबाजी स्कील जैसे बाउंसर, यॉर्कर, धीमी गेंद आदि से जानते थे, लेकिन वह अपनी क्षमताओं का उपयोग करने में बहुत अपरिपक्व थे. इन सभी का उपयोग करना उन्होंने मुंबई इंडियंस के अगुआ लसिथ मलिंगा से सीखा.
  7. 2013 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद मुंबई इंडियंस ने अगले सीजन में युवा जसप्रीत बुमराह को 1.2 करोड़ की भारी कीमत पर खरीदा था.
  8. लगातार यॉर्कर फेंकने और डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता ने ही उन्हें भारतीय टीम में जगह दिलाई. उन्होंने भारत के लिए अपना पहला मैच 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 खेला था.
  9. ऑस्ट्रेलिया में बुमराह के प्रदर्शन से प्रभावित हुए पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी उन्हें इस ‘दौरे की खोज’ करार दिया था. इस युवा खिलाड़ी ने कुछ ही समय में भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. 
  10. जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ डेब्यू करने वाले जसप्रीत सात महीने के भीतर एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

सोशल मीडिया

Instagramयह क्लिक करें
Twitterयहां क्लिक करें

निष्कर्ष

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको “क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह जीवन परिचय (Jasprit Bumrah Biography in Hindi)” पसंद आया होगा. अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर सकते हैं. प्लीज पोस्ट में जसप्रीत बुमराह के बारे में कुछ भी जानकारी रह गई हो तो हमारी टीम को कांटेक्ट करके जरूर बताइए और ऐसे ही नए-नए पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे साइट को सब्सक्राइब कीजिए धन्यवाद! सेंटर जारी में की साइज ऑनलाइन ऑप्शन और क्लिक करें

अंत में पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !

FAQ

Q : जसप्रीत बुमराह कौन है?

Ans : इंडियन क्रिकेट टीम के मीडियम फास्ट बॉलर

Q : जसप्रीत बुमराह की पत्नी का नाम क्या है?

Ans : संजना गणेशन

Q : जसप्रीत बुमराह का धर्म क्या है?

Ans : सिख

Q : जसप्रीत बुमराह का घर कहां है?

Ans : अहमदाबाद, गुजरात, भारत

Q : बुमराह का पूरा नाम क्या है?

Ans : जसप्रीत जसबीर सिंह बुमराह

Q: जसप्रीत बुमराह कौन से धर्म से आते हैं?

Ans : सिख-पंजाबी परिवार से हैं बुमराह

Q :जसप्रीत बुमराह की टॉप स्पीड कितनी है?

Ans : वह लगातार 140-145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, जिससे वह भारत के सबसे तेज गेंदबाज बन जाते हैं।

Q: जसप्रीत बुमराह की उम्र कितनी है?

Ans: 30 साल


Leave a Comment